boltBREAKING NEWS

5 बच्चों के पिता ने प्रेमिका की गला काटकर कर दी हत्या

5 बच्चों के पिता ने प्रेमिका की गला काटकर कर दी हत्या

भरतपुर में एक युवती का दूसरे युवक के साथ घूमना शादीशुदा प्रेमी को इतना बुरा लगा कि उसने प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी। हत्यारे प्रेमी ने युवती की गर्दन पर चाकू से आठ वार किए जिससे उसकी श्वास और खाना खाने की नली तक कट गई। मामला भरतपुर में पटपड़ा मोहल्ले का है।

युवती का प्रेमी शादीशुदा है और वह छह बच्चों का पिता है। पुलिस ने आरोपित हत्यारे सोनू को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। दैनिक जागरण इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में दिख रहा है कि जिस पलंग पर प्रेमिका पूनम का शव पड़ा हुआ है उसी के पास अलमारी में तमंचा भी रखा हुआ है। आरोपित सोनू पहले पलंग पर बैठा दिखता है फिर वह उठकर एक किनारे हो जाता है।

पुलिस के अनुसार आरोपित सोनू शर्मा (32 वर्षीय) की मुलाकात 21 साल की पूनम से दो साल पहले हुई थी। दोनों में प्रेम संबंध हो गए। पूनम के कारण सोनू भी भरतपुर में ही आकर रहने लगा। सोनू पहले से शादीशुदा है और उसके छह बच्चे भी हैं। कुछ दिन पहले सोनू ने पूनम को किसी अन्य युवक के साथ घूमते हुए देख लिया। इस कारण वह पूनम से नाराज हो गया।

मिलने के लिए किराए के कमरे पर बुलाया

बुधवार शाम को सोनू ने पूनम को मिलने के लिए अपने किराए के कमरे पर बुलाया, उस समय वहां कोई नहीं था। कमरे में दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद बढ़ा और दोनों के बीच हो रहे झगड़े की आवाज कमरे के बाहर आने लगी तो मकान मालिक महेंद्र मौके पर पहुंचे।